त्योहारी सीजन में यात्रियों को तोहफा, कल से समस्तीपुर-सोनपुर के बीच चलेगी विशेष मेमू ट्रेन

10/23/2020 4:33:42 PM

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेल ने त्योहारों मे यात्रियों की सुविधा के लिए शनिवार से समस्तीपुर एवं सोनपुर के बीच विशेष मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट) सवारी गाड़ी चलाने का निणर्य लिया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने शुक्रवार को यहां बताया कि यह सवारी गाड़ी प्रतिदिन समस्तीपुर से सुबह 06.00 प्रस्थान करेगी तथा मुजफ्फरपुर समेत सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दिन के 09.00 बजे सोनपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि पुन: यह ट्रेन शाम छह बजे सोनपुर स्टेशन से प्रस्थान कर रात्रि नौ बजकर 15 मिनट पर समस्तीपुर पहुंचेगी।

सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस गाड़ी में यात्रा करने के लिए यात्रियों को स्टेशनों पर स्थित अनारक्षित टिकट काउंटर अथवा यूटीएस ऑन मोबाईल एप से अनारक्षित यात्रा टिकट प्राप्त करना होगा। साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static