कल सीएम आवास में खास बैठक, JMM अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की कर सकती है घोषणा

4/4/2024 3:01:38 PM

Ranchi: कल यानी 5 अप्रैल को झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी। बैठक में जेएमएम पार्टी अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है।

बैठक में राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में साथी दल कांग्रेस और राजद के साथ समन्वय पर विचार-विमर्श होगा। इस लिहाज से बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं, बता दें कि राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) महारैली की मेजबानी करेगा। महारैली की तिथि की जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी। इसमें शामिल होने का न्योता आईएनडीआईए के सभी कद्दावर नेताओं को भेजा जाएगा।

महारैली की तिथि की घोषणा समेत अन्य तैयारियों के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद जल्द ही महारैली की तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा।

Content Editor

Khushi