Shravani Mela 2023: सुल्तानगंज में कांवरियों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम, चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
Sunday, Jul 02, 2023-04:55 PM (IST)

Shravani Mela 2023: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इसे लेकर सुल्तानगंज आने वाले कांवड़ियों को हर सुविधा मुहैया कराने की कवायद तेज कर दी गई है। श्रावणी मेला से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। मेले में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान सुल्तानगंज मे चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी और हर गतिविधि पर नजर रखेगी।
SSB जवानों को सौंपी गई सुरक्षा की जिम्मेदारी
नमामि गंगे घाट और अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसबी जवानों को दी गई है। एसएसबी पुलिस जवानों के साथ जिला पुलिस बल को लेकर डीएसपी थाना अध्यक्ष ने फ्लैग मार्च निकाला और नमामि गंगे घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उसके बाद अजगैबीनाथ मंदिर घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। बताया गया है कि श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज में दो प्लाटून एसएसबी जवानों को रखा गया है। इसके साथ विधि व्यवस्था के लिए 4 डीएसपी रैंक के अधिकारी को भी लगाया गया है। इसके अलावा जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल के साथ होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मुख्य मार्गों पर बनाए गए पार्किंग
भागलपुर जिला के सीमा घोरधट पुल के समीप पुलिस चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां आने जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी। वहीं पुलिस शिविर स्थापित कर बैरियर की व्यवस्था भी की गई है। सुरक्षा को लेकर घुड़सवार दस्ता, डॉग स्क्वायड बम निरोधक टीम को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी मुख्य मार्गों पर पार्किंग बना दिया गया है ताकि कोई भी बड़ा वाहन शहर में प्रवेश न करे।