भागलपुर में दवा कारोबारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या, पहले रॉड से पीटा और फिर गोलियों से किया छलनी
Thursday, Aug 08, 2024-01:27 PM (IST)
भागलपुर: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न तो सरेराह वारदात को अंजाम देने में डर लग रहा है और न ही दिन के उजाले में अपराध करने से चूक रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने एक दवा कारोबारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है।
पहले रॉड से पीटा और फिर गोलियों से किया छलनी
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के तातारपुर थाना इलाके के दवाई पट्टी शनि मंदिर के पास की है। मृत युवक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया (25) के रूप में हुई है। रौनक अपने पिता के साथ दवा का कारोबार संभालता था। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात रौनक अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी दवाई पट्टी शनि मंदिर के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने रौनक को पहले रॉड से पीटा और फिर गोलियों से छलनी कर दिया। युवक के सिर और सीने में गोली मारी गई। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों द्वारा रौनक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मौके से मिले 6 खोखे
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक हत्या के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस को मौके से 6 खोखे मिले है। वहीं, इस घटना से स्थानीय कारोबारी जगत में खौफ और सनसनी फैल गई है।