Sikandra Assembly Seat: सिकंदरा विधानसभा सीट के पिछले नतीजे।। Bihar Election 2020

10/7/2020 4:13:47 PM

जमुईः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक है जमुई विधानसभा सीट है। जमुई जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

इस सीट पर पहला चुनाव 1962 में हुआ था। तब कांग्रेस के मुश्ताक अहमद शाह पहले विधायक बने थे। इसके बाद यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई थी, 1967 में हुए विधानसभा चुनाव में एसएसपी केएस विवेकानंद इस सीट से चुनाव जीते। इसके बाद 1969 और 1972 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर रामेश्वर पासवन विधानसभा पहुंचे। 1977 में जेएनपी के टिकट पर नगीना चौधरी जीतने में कामयाब हुए। 1980 में रामेश्वर पासवन ने वापसी की और बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीते। फिर 1985 में वह कांग्रेस के टिकट पर लड़े और जीते।

1990 में सीपीआई के प्रयाग पासवान ने रामेश्वर पासवान से सीट छीन ली। 1995 में हुए चुनाव में प्रयाग पासवान सीपीआई के टिकट पर तो 2000 में हुए चुनाव में केएसपी के टिकट पर जीते। इसके बाद 2005 के फरवरी में हुए चुनाव में रामेश्वर पासवान एलजेपी के टिकट पर चुनाव जीते। लेकिन 2005 के अक्टूबर महीने में हुए चुनाव में जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते। 2010 हुए विधानसभा चुनाव में रामेश्वर पासवान जेडीयू के टिकट पर जीते। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी जीतने में कामयाब हुए। सिकंदरा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में ही क्षत्रिय कुंड ग्राम जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली है।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुधीर कुमार इस सीट से चुनाव जीते, सुधीर को कुल 59 हजार 92 वोट मिले। दूसरे नंबर पर लोक जनशक्ति पार्टी के सुभाष चंद्र बोस रहे, बोस को कुल 51 हजार 102 वोट मिले। तीसरे नंबर पर सीपीआई के गिरजा चौधरी रही, गिरीजा को कुल 8 हजार 26 वोट मिले।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों पर नजर डालें तो जेडीयू से रामेश्वर पासवान इस सीट से चुनाव जीते। रामेश्वर पासवान को कुल 39 हजार 829 वोट मिले। दूसरे स्थान पर लोक जनशक्ति पार्टी के सुभाष चंद्र बोस रहे, बोस को कुल 27 हजार 468 वोट मिले। तीसरे स्थान पर 8 हजार 8 सौ 88 वोटों के साथ सीपीआई के महादेव प्रसाद रहे।

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो पहले नंबर पर जेडीयू के रामेश्वर पासवान रहे, रामेश्वर को कुल 38 हजार 60 वोट मिले। दूसरे नंबर पर आरजेडी के प्रयाग चौधरी रहे, चौधरी को कुल 22 हजार 695 वोट मिले। तीसरे नंबर पर सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे महादेव प्रसाद रहे, प्रसाद को कुल 14 हाजर 228 वोट मिले।

पिछले 3 नतीजों पर नजर डालें तो इस सीट पर जेडीयू और आरजेडी का ही अधिकतर कब्जा रहा है। इस बार के चुनावी गणित में देखता होगा की कौन इस सीट पर फिट बैठता है।

Nitika