नई सरकार में शशि अनुग्रह नारायण बन सकते हैं बिहार के नए महाधिवक्ता, जानिए उनके बारे में

Monday, Aug 15, 2022-11:00 AM (IST)

पटना: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद न केवल मंत्रिमंडल बल्कि अन्य जगहों पर भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शशि अनुग्रह नारायण को अब राज्य का नया महाधिवक्ता बनाया जा सकता है।

सबसे कम उम्र में हुई थी शशि अनुग्रह नारायण की नियुक्ति
शशि अनुग्रह नारायण पहले भी राज्य के महाधिवक्ता रह चुके हैं। उन्होंने जनवरी 1998 से 2005 तक इस पद को संभाला था। शशि अनुग्रह नारायण के साथ एक रिकॉर्ड यह भी है कि वो सबसे कम उम्र में इस पद पर पहले भी नियुक्त किए जा चुके हैं। वहीं जब अनुग्रह नारायण ने इस पद को संभाला था, तब उनकी उम्र 48 साल की थी। यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।

वर्तमान में ललित किशोर हैं महाधिवक्ता
वर्तमान में महाधिवक्ता के पद पर ललित किशोर कार्यरत हैं। इनकी नियुक्ति जुलाई 2017 में हुई थी। पिछले कई मामलों में सरकार को फजीहत उठानी पड़ी थी। उन्हें हाईकोर्ट की तरफ से फटकार भी पड़ चुकी थी। इसके बाद से यह कयास लगाया जा रहा था कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद महाधिवक्ता को भी बदला जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static