बिहार के रहने वाले शंभू पासवान चुने गए ऋषिकेश के मेयर, उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में किया शानदार प्रदर्शन

Sunday, Jan 26, 2025-06:22 PM (IST)

पटनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेयर के 11 पदों में से 10 पर जीत हासिल की, जबकि नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों में भी अपना दबदबा बरकरार रखा। वहीं, ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान ने परचम लहराया है। बीजेपी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को हराया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव को तीसरा स्थान मिला है।

बिहार के रहने वाले हैं शंभू पासवान
शंभू पासवान के जीतने के बाद उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं। बता दें कि शंभू पासवान मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह बेहद चर्चा में रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि भाजपा ने प्रदेश में मेयर की 11 सीट में से 10 पर जीत दर्ज की, जबकि एक अन्य सीट निर्दलीय के खाते में गई। हालांकि, उन्होंने बताया कि शनिवार को शुरू हुई मतगणना अभी भी जारी है और प्रदेश के सभी 100 नगर निकायों के नतीजे आने में अभी और समय लग सकता है। प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी को हुआ था। उत्तराखंड में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए मतपत्रों के जरिये चुनाव हुए थे, जिसमें 65.4 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशियों समेत चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपनी किस्मत आजमाई थी।

कुमार ने बताया कि भाजपा ने देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी में मेयर पद पर जीत हासिल की, जबकि निर्दलीय के खाते में गई एकमात्र मेयर सीट पौड़ी जिले की श्रीनगर रही। कुमार के मुताबिक, देहरादून में सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश में शंभू पासवान, काशीपुर में दीपक बाली, हरिद्वार में किरन जायसवाल, रुड़की में अनीता देवी, कोटद्वार में शैलेंद्र रावत, रुद्रपुर में विकास शर्मा, अल्मोड़ा में अजय वर्मा, पिथौरागढ़ में कल्पना देवलाल और हल्द्वानी में गजराज बिष्ट ने भाजपा के टिकट पर मेयर पद पर जीत का परचम लहराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static