"खत्म होने की कगार पर है JDU, उसके कई मंत्री और सांसद मेरे संपर्क में"- उपेंद्र कुशवाहा का दावा
Sunday, Nov 26, 2023-01:32 PM (IST)

पटनाः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि जदयू के कई मंत्री और सांसद मेरे संपर्क में हैं और पार्टी खत्म होने की कगार पर है।
"बिहार सरकार के कई मंत्री हमारे संपर्क में"
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू का नामो निशान मिटने वाला है। बिहार सरकार के कई मंत्री हमारे संपर्क में हैं। सांसद और विधायक भी संपर्क में हैं, अभी उन लोगों का नाम नहीं ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए गठबंधन को मजबूत बताते हुए दावा किया कि हम लोग बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
बता दें कि राजधानी पटना में भाजपा के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। मुलाकात को लेकर कुशवाहा ने कहा कि हमारे नित्यनांद राय के साथ व्यक्तिगत संबंध भी हैं। इसके साथ ही हमारी पार्टी भी एनडीए का हिस्सा है।