अब जमुई की बेटी को एक पैर पर कूदकर नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, DM ने उपहार स्वरूप दी Tricycle

Thursday, May 26, 2022-02:02 PM (IST)

 

जमुईः बिहार के जमुई जिले में एक पैर से स्कूल जा रही सीमा नाम की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद बच्ची की मेहनत और लगन को देखते हुए जहां एक तरफ एक्टर सोनू सूद मदद के लिए आगे आए, वहीं जमुई के जिलाधिकारी एके सिंह ने भी उन्हें उपहार स्वरूप ट्राई साइकिल दी है।
PunjabKesari
जमुई के डीएम ने कहा कि हम उसे एक कृत्रिम अंग प्रदान करेंगे। हर दिन स्कूल जाने का उनका संकल्प प्रेरणादायक है। उन्हें आज तिपहिया साइकिल उपहार में दी गई है।
PunjabKesari
Sonu Sood भी मदद के लिए आए आगे
वहीं सोनू सूद ने सीमा का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि अब यह अपने एक नहीं दोनों पैरों पर कूदकर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया।


बता दें कि सीमा बड़ी होकर टीचर बनना चाहती है। एक पैर न हो ने के बावजूद उसके हौसले के आगे मुसीबतों ने भी हार मान ली है। एक पैर से एक किलोमीटर पैदल चलकर सीमा रोजाना स्कूल जाती है और मन लगाकर पढ़ती है। इसके अतिरिक्त वो टीचर बनकर अपने आसपास के लोगों को शिक्षित करना चाहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static