अब जमुई की बेटी को एक पैर पर कूदकर नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, DM ने उपहार स्वरूप दी Tricycle
5/26/2022 2:02:17 PM

जमुईः बिहार के जमुई जिले में एक पैर से स्कूल जा रही सीमा नाम की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद बच्ची की मेहनत और लगन को देखते हुए जहां एक तरफ एक्टर सोनू सूद मदद के लिए आगे आए, वहीं जमुई के जिलाधिकारी एके सिंह ने भी उन्हें उपहार स्वरूप ट्राई साइकिल दी है।
जमुई के डीएम ने कहा कि हम उसे एक कृत्रिम अंग प्रदान करेंगे। हर दिन स्कूल जाने का उनका संकल्प प्रेरणादायक है। उन्हें आज तिपहिया साइकिल उपहार में दी गई है।
Sonu Sood भी मदद के लिए आए आगे
वहीं सोनू सूद ने सीमा का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि अब यह अपने एक नहीं दोनों पैरों पर कूदकर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया।
अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर क़ूद कर स्कूल जाएगी।
— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2022
टिकट भेज रहा हूँ, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया। @SoodFoundation 🇮🇳 https://t.co/0d56m9jMuA
बता दें कि सीमा बड़ी होकर टीचर बनना चाहती है। एक पैर न हो ने के बावजूद उसके हौसले के आगे मुसीबतों ने भी हार मान ली है। एक पैर से एक किलोमीटर पैदल चलकर सीमा रोजाना स्कूल जाती है और मन लगाकर पढ़ती है। इसके अतिरिक्त वो टीचर बनकर अपने आसपास के लोगों को शिक्षित करना चाहती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा

Recommended News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडन का राष्ट्र के नाम संदेश

जून में निर्यात 16.78 प्रतिशत बढ़कर 37.94 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 25.63 अरब डॉलर हुआ

अमेरिका: पत्रकार पर गोली इजराइल की ओर से चलाए जाने की आशंका