महागठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा, राजद 144 और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

10/3/2020 6:00:00 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनावस (Bihar Assembly Elections) के लिए महागठबंधन के बीच सीटों की पेंच पूरी तरह से सुलझ गया है। महागठबंधन ने सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा कर दी है। बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 144 पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), 70 पर कांग्रेस (Congress) और 29 सीटों पर अन्य दल चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि शनिवार को पटना के मौर्या होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा कि 2015 के चुनाव में बिहार की जनता ने महागठबंधन को भारी बहुमत दिया था। कुछ ही समय बाद नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने जनता की चुनी हुई सरकार को छोड़कर किसी और से हाथ मिला लिया। बिहार की जनता उन्हें इस बार माफ नहीं करने वाली है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav), जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha) मौजूद थे। वहीं कांग्रेस (Congress) की ओर से अविनाश पांडे, सीपीआई एमएल से दीपंकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी सहित तमाम नेता शामिल थे।

Ramanjot