"NDA में सीट बंटवारे पर लग चुकी है मुहर, CM नीतीश के विदेश दौरे से लौटने के बाद होगा ऐलान", रालोजपा का बड़ा दावा

3/10/2024 1:45:59 PM

पटना: सीट शेयरिंग को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के मुख्य प्रवक्ता चंदन सिंह (Chandan Singh) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे पर मुहर लग चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विदेश दौरे से लौटने के बाद 14 मार्च तक सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है।

"चिराग अपनी पार्टी का आरजेडी में कर सकते हैं विलय"
चंदन सिंह ने यह दावा भी किया है  कि अपनी अनावश्यक डिमांड को पूरी न होते देख बेचैन चिराग पासवान एनडीए में सीट बंटवारे के ऐलान के बाद ही अपनी पार्टी का आरजेडी में विलय कर सकते हैं। बता दें कि बिहार में एनडीए  (NDA) गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। एनडीए में अभी छ. दल हैं। इसमें भाजपा, जदयू, हम (सेकुलर), आरएलएम और लोजपा के दोनों धड़े हैं।

वहीं, जब से नीतीश कुमार ने एनडीए में एंट्री ली है तब से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दोनों ही असहज नजर आ रहे हैं। चर्चा चल रही है कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उपेंद्र कुशवाहा दोनों ही एनडीए से नाराज चल रहे है। इधर, बीजेपी के नेताओं का कहना है कि एनडीए में कोई विवाद नहीं है। एनडीए में सब ऑल इज वेल है।


 

Content Editor

Swati Sharma