School Closed: पटना में भीषण गर्मी के कारण 24 जून तक स्कूल बंद...18 जिलों में लू का अलर्ट जारी

Sunday, Jun 18, 2023-01:05 PM (IST)

पटना: बिहार में लगातार गर्मी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों की बात करें (Bihar Weather Forecast) तो तापमान तेजी से ऊपर जा रहा है। वहीं, राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से (Patna Weather News) बेतहाशा गर्मी के साथ लू की स्थिति बनी हुई है। इधर, भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना के 12 वीं तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र (School Closed) 24 जून तक बंद करने का आदेश दिया है।

PunjabKesari

 24 जून तक सभी स्कूल रहेंगे बंद
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है कि 24 जून तक जिले के भीतर प्री-स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा 12 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये कदम इसलिए उठाया गया, जिससे की स्कूली बच्चों को लू के प्रकोप से बचाया जा सके। मौसम विभाग के मुताबिक, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार सहित कई जिलों में मानसून की  एंट्री हो चुकी है। जबकि कई जिलों के लोग अभी भी मानसून का इंतजार कर रहे है।

PunjabKesari

बीते 24 घंटे में पूर्णिया रहा सबसे गर्म
बता दें कि आज मौसम विभाग ने चिलचिलाती गर्मी के साथ 18 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें 4 जिलों में एक्सट्रीम हीट वेव की चेतावनी जारी की है। बीते 24 घंटे अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा पूर्णिया में दर्ज किया गया। अगर राजधानी पटना की बात करें तो पटना में रविवार अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री दर्ज किया गया। पटना के अलावा कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट है। मौसम विभाग ने दूसरे दिन हिट वेब को लेकर अलर्ट जारी किया है। हिट वेव को लेकर 6 जिलों में रेड अलर्ट, 8 में ऑरेंज अलर्ट, और 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static