गुप्तेश्वर पांडेय के VRS लेने के बाद संजीव कुमार सिंघल को मिला बिहार के DGP का प्रभार

9/23/2020 10:34:00 AM

 

पटनाः बिहार सरकार ने आईपीएस के साल 1987 बैच के अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय की बिहार के डीजीपी पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृत करने के बाद गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं के महानिदेशक सह महासमादेष्टा संजीव कुमार सिंघल को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

गृह विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय को 22 सितंबर के अपराह्न के प्रभाव से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान किए जाने के बाद बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं के महानिदेशक सह महासमादेष्टा संजीव कुमार सिंघल को सौंपा गया है।

वहीें अधिसूचना के अनुसार, 3 पुलिस अधीक्षक का तबादला भी किया गया है। मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना का पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार को मधेपुरा का पुलिस अधीक्षक तथा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद को दरभंगा का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Nitika