डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने वित्त विभाग का पदभार संभाला, बोले- बिहार का विकास करना ही होगा हमारा प्रमुख मुद्दा
Tuesday, Feb 06, 2024-12:50 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज वित्त विभाग का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वित्त विभाग में लगातार सुशील कुमार मोदी, तारकिशोर प्रसाद और विजय चौधरी ने बेहतर काम किया है और अब हम चाहेंगे कि हम अपने संसाधनों को कैसे विकसित करें और कैसे बिहार का विकास करें यह हमारा प्रमुख मुद्दा होगा।
यह भी पढ़ेंः- "लालू के चक्रव्यूह में फंस गए थे नीतीश", गिरिराज सिंह बोले- बिहार के हित में उनको NDA में शामिल किया, न कि....
वहीं दूसरी ओर बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हो रही जोड़-तोड़ को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है। जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन है। साथ ही साथ हम पार्टी का समर्थन भी प्राप्त है तो किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। कोई छेड़छाड़ करने का प्रयास करता है, कांग्रेस वाले अपने विधायक को हैदराबाद घूमा रहे हैं तो ये बात वो समझे।
यह भी पढ़ेंः- "NDA की ओर से नहीं की गई कोई पेशकश", हैदराबाद जाने से इनकार करने वाले कांग्रेस MLA सिद्धार्थ सौरव का दावा
बता दें कि पिछले महीने बिहार में ‘महागठबंधन' और विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन से नाता तोड़ने के बाद, जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश ने नौवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और भाजपा के साथ नयी सरकार बनाई है।