सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर संभल यात्रा को लेकर साधा निशाना, कहा-उन्हें सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के अलावा कोई काम नहीं

Wednesday, Dec 04, 2024-03:44 PM (IST)

पटना: राहुल गांधी के संभल यात्रा को प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया। इस पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं । सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के अलावा उनका कोई काम नहीं है । 

"राहुल गांधी केवल राजनीति कर रहे हैं"
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जब यूपी की सरकार ने पहले ही कह दिया था कि 10 दिसंबर तक कोई भी राजनीति से जुड़ा व्यक्ति नहीं जा सकता है तब संभल जाने की जिद्द क्यों? राहुल गांधी केवल राजनीति कर रहे हैं।

"भ्रष्टाचार से नाता रखने वाले दूसरों को नसीहत न दें"
वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की यात्रा पर कहा कि सरकारी खजाने का बंदर बांट है। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सरकार में किस तरीके से सरकारी खजाने का लूट किया जा रहा था। यह तो कोर्ट मैं भी प्रूफ कर दिया है। अब वह लोग अगर इस तरीके की बात करते हैं तो बहुत ही आश्चर्य करने की जरूरत नहीं है। जिस पार्टी का भ्रष्टाचार से नाता रहा हो वह दूसरों को नसीहत न दे तो अच्छा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static