"15 साल तक सत्ता चलाने के बाद भी लालू यादव ने कभी नहीं की गंभीर बात", RJD प्रमुख पर सम्राट चौधरी का हमला

3/11/2024 4:16:25 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों कहा था कि अपराधियों और माफिया को उल्टा लटकाया जाएगा, जिस पर लालू ने पलटवार करते हुए कहा कि शाह पटना आए थे तो खुद ही लिफ्ट में फंस गए थे। वहीं अब लालू के इस बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हमला बोला है। 

"लालू के बयान को गंभीर नहीं लेती जनता" 
सम्राट चौधरी ने कहा कि अमित शाह ने जो कहा उसका रिजल्ट भी तुरंत ही सामने आ गया था। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद क्या-क्या बोलते रहते हैं लेकिन बिहार की जनता उनके बयान को लेकर गंभीर नहीं होती है। 15 साल तक सत्ता चलाने के बाद लालू प्रसाद ने कभी गंभीर बात नहीं की। अमित शाह ने साफ तौर पर अपराधी और माफिया को संदेश दिया है कि उनको उल्टा लटकाने का काम किया जाएगा। अपराधियों को छोड़ा नहीं जा सकता। अपराधी हों या माफिया हो, उनको चौबीस घंटे में रिजल्ट मिल भी गया है।

वहीं चिराग पासवान की नाराजगी के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी की बात नहीं है, सब लोगों से बात चल रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गठबंधन के सभी साथियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। सभी से बातचीत होने के बाद सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा। दिल्ली में होने वाली बीजेपी की बैठक पर उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी की अंदरूनी बैठक है। पार्टी के अंदर हमें जो सीटें तय करनी है और कैसे चुनाव लड़ना है, इन सारी चीजों पर चर्चा होगी।

"जनता से ही है सबका गठबंधन" 
चिराग पासवान के यह कहने पर कि उनका बिहार की जनता के साथ गठबंधन है, इसपर उन्होंने कहा कि जनता से ही सबका गठबंधन है। नरेंद्र मोदी भी जनता के लिए ही बने हैं। चिराग पासवान भी एक राजनीतिक पार्टी के नेता हैं तो स्वभाविक है कि वे जनता से जुड़े हुए हैं। वहीं चिराग को लेकर तेजस्वी के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या कहते हैं यह तो वे ही जानें तेजस्वी यादव पहले यह तो पता कर लें कि उनके साथ गठबंधन में रहना कौन चाहता है। 

Content Writer

Ramanjot