कटिहार में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी...2 दोस्तों की मौत, एक जख्मी

Thursday, Feb 27, 2025-02:06 PM (IST)

Katihar Road Accident: बिहार के कटिहार जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों में किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 खैरा बहियार के पास की है। मृतकों की पहचान सौरभ कुमार (25), रौशन कुमार उर्फ़ सानू (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर बगैर हेलमेट के कटिहार से भागलपुर के गोराडीह जा रहे थे तभी पोठिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 खैरा बहियार के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल युवक को स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। तीनों युवक भागलपुर जिला के रहने वाले है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।






 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static