Lok Sabha Elections: राबड़ी आवास पर हुई आरजेडी संसदीय दल की बैठक, टिकट बंटवारे के लिए लालू यादव को किया गया अधिकृत

3/20/2024 4:15:08 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी गहमागहमी काफी तेज हो गई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर आरजेडी संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में लालू प्रसाद यादव के साथ संसदीय बोर्ड के तमाम नेता मौजूद रहे।

बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर की गई चर्चा
इस बैठक के माध्यम से पार्टी ने लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक में यह तय किया गया है कि समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ-साथ टिकट के लिए उम्मीदवारों का चयन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ही करेंगे। इसके लिए पार्टी प्रमुख को ही अधिकृत किया गया है।

संसदीय दल की बैठक समाप्त होने के बाद पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मीडिया से बात की और कहा कि जल्द ही उम्मीदवारों के चयन के बाद घोषणा कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पशुपति कुमार पारस और मुकेश सहनी को महागठबंधन में शामिल करने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।

Content Editor

Swati Sharma