Lalu Yadav के कई स्थानों पर चल रही CBI छापेमारी का RJD नेताओं ने किया विरोध

5/20/2022 1:25:37 PM

 

पटनाः बिहार में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख लालू यादव के कई स्थानों पर चल रही सीबीआई छापेमारी का विरोध किया। दरअसल, सीबीआई कथित 'रेलवे नौकरी घोटाले के लिए जमीन' से संबंधित एक नए मामले के सिलसिले में राजद प्रमुख लालू यादव के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं इस दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना आवास के बाहर पुलिस भी मौजूद रही।

लालू यादव के कई ठिकानों पर सीबीआई के छापे पर राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि यह एक मजबूत आवाज को दबाने की कोशिश है। सीबीआई के निर्देश और कार्रवाई पूरी तरह से पक्षपाती है।


बीमार व्यक्ति को जान-बूझकर किया जा रहा परेशानः लालू के भाई
वहीं इस मामले में राजद प्रमुख लालू यादव के भाई प्रभुनाथ यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक बीमार व्यक्ति को जान-बूझकर इस तरह परेशान किया जा रहा है। यह सर्वविदित है कि इसके पीछे कौन है।

बता दें कि रेलवे भर्ती घोटाला के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पूर्व रेल मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी पुत्री मीसा भारती के 17 ठिकानों पर छापेमारी की।
 

 

Content Writer

Nitika