''चाचा जी पलट गए, जहां भी रहें खुश रहें...'' जन विश्वास रैली में बोले RJD नेता तेजस्वी यादव

Sunday, Mar 03, 2024-03:15 PM (IST)

 

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आयोजित जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा जी पलट गए, जहां भी रहें खुश रहें। रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंच स्थल पर पहुंच गए हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी सहित अन्य नेता उपस्थित हैं।

PunjabKesari

जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "जहां तक मेरी नज़र जा रही है केवल लोग ही लोग दिख रहे हैं। पटना के सड़कों पर भी लोग मौजूद हैं, प्रशासन ने रात भर तंग किया लेकिन आप सब यहां पहुंचे हैं।

PunjabKesari

वहीं राजद नेता नीतीश जी हमारे चाचा हैं, हम उनका आदर-सम्मान करते हैं लेकिन ये वही नीतीश कुमार हैं, जब 2020 में हमने वादा किया था कि हम 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे... तब उन्होंने कहा था कि यह असंभव है, जो 17 साल में नहीं हुआ, उसी मुख्यमंत्री से उन्हीं के हाथों हमने लगभग 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने का काम किया।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static