Sahara Refund News: Sahara India परिवार का Refund Status ऐसे करें चेक

Monday, Oct 13, 2025-03:02 PM (IST)

Sahara Refund News: सहारा इंडिया में सालों से फंसी करोड़ों निवेशकों की जमा पूंजी को अब धीरे-धीरे लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में जहां ₹10,000 तक की राशि वापस दी जा रही थी, अब उस सीमा को बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया गया है... इस फैसले से लाखों छोटे निवेशकों को तुरंत लाभ मिलने की उम्मीद है। यह फैसला केंद्र सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें कहा गया था कि हर पात्र निवेशक को उसकी मेहनत की कमाई ब्याज समेत वापस की जाएगी। इसी कड़ी हर उस व्यक्ति के लिए यह भी जानना जरूरी है कि, उसका आवेदन किस चरण में है और कब तक पैसा मिलने की संभावना है।

 

Sahara Refund Portal की शुरुआत 

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई रिफंड प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ चुकी है और कई निवेशकों के खाते में पैसा आना शुरू हो गया है। वर्षों से अपने निवेश की वापसी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह बड़ी उम्मीद की किरण है। कई छोटे निवेशकों के खाते में पहले ही किस्त आ चुकी है। इसी कड़ी में आपको बता दें कि, Sahara Refund की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए CRCS Sahara Refund Portal की शुरुआत की गई थी। इस पोर्टल की मदद से हर निवेशक अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकता है। 2025 में इस पोर्टल पर काम की गति में तेजी आई है और अब तक कई निवेशकों को पैसा मिल चुका है।

 

किसे मिलेगा पैसा?

बता दें कि, Sahara India का पैसा केवल उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जिन्होंने इसकी चार सहकारी समितियों में निवेश किया है... ये समितियाँ हैं: Sahara Credit Cooperative Society Limited, Saharayan Universal Multipurpose Society Limited, Hamara India Credit Cooperative Society Limited, Stars Multipurpose Cooperative Society Limited, अगर आपने इनमें से किसी समिति में पैसा लगाया है और आपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन किया है, तो आप रिफंड के लिए पात्र हैं, लेकिन यह भी जरूरी है कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही और पूरी हो, तभी रिफंड को मंजूरी दी जाएगी। वहीं आवेदन करने के लिए और स्टेटस चेक करने के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाएं। इसके बाद अगर आपने पंजीकरण किया है तो “Login” करें और अगर आपने पहले से पंजीकरण नहीं किया है, तो “Depositor Registration” पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। वहीं इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। मोबाइल पर भेजे गए OTP को भरकर वेरीफाई करें...ओटीपी वेरीफाई करने के बाद उस सहकारी समिति का चयन करें जिसमें आपने निवेश किया है और वहां जमा की गई राशि, पासबुक नंबर भरें। इसके बाद अपनी पासबुक या निवेश की रसीद की स्कैन कॉपी पोर्टल पर अपलोड करें। एक बार फार्म को चेक कर लें की कोई गलती या कुछ छूटा तो नहीं। सभी जानकारी जांचने के बाद सबमिट करें। इसके बाद आपका आवेदन जांच प्रक्रिया में चला जाएगा।

 

कैसे करें “Refund Status” चेक?

बता दें कि, आवेदन प्रक्रिया जांच में जाने के बाद लगभग 45 दिनों में आवेदन की जांच होगी। आपकी सभी जानकारी सही पाए जाने पर पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। वहीं स्टेटस जानने के लिए आपको अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए फिर से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा उसके बाद “Check Refund Status” विकल्प पर क्लिक करें। यहां आप देख पाएंगे कि आपकी स्थिति क्या है — Pending, Approved या Payment Disbursed... अगर “Payment Disbursed” दिखता है तो समझें कि पैसा जल्द ही आपके खाते में आने वाला है। सरकार की यह पहल न सिर्फ निवेशकों के लिए राहत की खबर है, बल्कि यह भरोसे का प्रतीक भी है कि अब देश में निवेशकों के हितों को प्राथमिकता दी जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static