Patna News: दो महादलित बच्चियों के साथ दरिंदगी, अपराधियों ने अपहरण के बाद किया दुष्कर्म, 1 की मौत
Thursday, Jan 11, 2024-12:55 PM (IST)
Patna News: बिहार की राजधानी पटना से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां दरिंदों ने दो महादलित बच्चियों का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस घिनौनी वारदात में 1 बच्ची की मौत हो गई। वहीं दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसको इलाज के लिए पटना एम्स भेजा गया है। वहीं इस वारदात के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
पड़ोस के गांव में जलावन लाने गई थी दोनों बच्चियां
जानकारी के अनुसार, दानापुर के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह पड़ोस के एक गांव में जलावन लाने गई दोनों बच्चियां का अपहरण कर लिया गया था, जिसके बाद अपराधियों ने बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं दूसरे दिन दोनों बच्चियों को खेत में चहारदीवारी में फेंका हुआ देखा गया। इनमें एक बच्ची मृत अवस्था में थी जबकि दूसरी खून से लथपथ पड़ी थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने खून से लथपथ बच्ची को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। दरअसल, घटना के दिन परिजनों ने बच्चियों के गायब होने की सूचना थाने में दी थी। लेकिन पुलिस ने परिजनों को बच्चों को खोजबीन करने को कहा। अब स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बच्चियों के लापता होने का केस दर्ज नहीं किया था, जिसके चलते बच्चियों के साथ इस तरह की घटना हुई है। इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पीड़ित महादलित परिवार के साथ सैकड़ों लोगों ने फुलवारी शरीफ गोलंबर को जाम कर दिया।