Ranveer Allahbadia controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर JMM सांसद का बयान, कहा- बैन करने पर ही ये लोग समझेंगे

Monday, Feb 10, 2025-03:42 PM (IST)

Ranveer Allahbadia controversy: पीएम मोदी के हाथों से सम्मान पाने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Youtuber Ranveer Allahbadia) द्वारा एक शो के दौरान की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ( Samay Raina) के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India got latent) में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगा है। शो में कथित तौर पर माता-पिता को लेकर भद्दी टिप्पणियां की गई। जिसको लेकर 'यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

PunjabKesari

JMM सांसद महुआ माजी का यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पर बयान

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Youtuber Ranveer Allahbadia) द्वारा एक शो के दौरान की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें सम्मान भी मिला था। कम से कम उस सम्मान के मान के लिए उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए थी... यूट्यूब के माध्यम से युवाओं के बीच एक नई संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने का प्रयास हो रहा है..."

PunjabKesari

विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान

वहीं इस पूरे विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि, “मुझे इसके बारे में पता चला है। मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है। चीजों को गलत तरीके से कहा और प्रस्तुत किया गया है। हर किसी को बोलने की आजादी है लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं… हमने अपने समाज में कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”

PunjabKesari

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Youtuber Ranveer Allahbadia), जिन्हें बीयरबाइसेप्स (Beerbiceps) के नाम से भी जाना जाता है। रणवीर इलाहाबादिया यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के पैरोडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (india got latent) में शामिल हुए थे। शो में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा भी मौजूद थे। शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स रिलेशनशिप पर एक विवादित टिप्पणी कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बयान सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग सभी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static