Rajauli Assembly Seat II रजौली विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/10/2020 4:28:27 PM

नवादाः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक रजौली विधानसभा सीट (Rajauli Assembly Seat) है। नवादा जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुआ था और कांग्रेस से राम स्वरूप प्रसाद यादव यहां से निर्वाचित हुए थे। 1959 और 1962 के चुनाव में भी कांग्रेस (Congress) के टिकट पर राम स्वरूप यादव ही यहां से विधायक रहे। इसके बाद 1967 में हुए चुनाव में कांग्रेस (Congress) की एस. देवी यहां से चुनाव जीतीं। 1969 के चुनाव में बीजेएस ( BJS)के टिकट पर बाबूलाल चुनाव जीते। 1972 के चुनाव में कांग्रेस (Congress) के टिकट पर बनवारी लाल चुनाव जीते। 1977 के चुनाव में बाबूलाल निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते।

1980 के चुनाव में बनवारी राम जेपी की खड़ी की गई पार्टी जेएनपी के टिकट पर बनवारी राम चुनाव लड़े और जीते लेकिन 1985 में बनवारी राम निर्दलीय ही चुनाव लड़कर जीते। 1990 में बीजेपी के बाबू लाव यहां से चुनाव लड़कर जीते। 1995 में बाबूलाल जनता दल (Janta Dal) में चले गए और जनता दल (Janta Dal) के टिकट पर चुनाव जीते लेकिन 2000 में हुए चुनाव में आरजेडी (RJD) के राजाराम पासवान यहां से चुनाव जीते। 2005 के फरवरी में हुए चुनाव में आरजेडी (RJD) के टिकट पर नंद किशोर चौबे चुनाव लड़े और जीते लेकिन अक्टूबर 2005 में हुए चुनाव में बनवारी राम बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते। 2010 में बीजेपी (BJP) के टिकट पर कन्हैया कुमार यहां से निर्वाचित हुए वहीं 2015 में एक बार फिर से यह सीट आरजेडी (RJD) के खाते में चली गई और प्रकाश वीर यहां से चुनाव जीते।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा के चुनाव में आरजेडी (RJD) के प्रकाश वीर पहले स्थान पर रहे, प्रकाश वीर को कुल 70 हजार 549 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के अर्जुन राम रहे। अर्जुन को कुल 65 हजार 934 वोट मिले। तीसरे नंबर पर नोट रहा, नोटा में कुल 5 हाजर 541 वोट पड़े।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो बीजेपी (BJP) के कन्हैया कुमार पहले स्थान पर रहे, जिन्हे 51 हजार 20 वोट मिले। दूसरे स्थान पर आरजेडी (RJD) के प्रकाश बीर रहे इन्हे 36 हजार 930 वोट मिले। तीसरे स्थान पर कांग्रेस (Congress) की बसंती देवी रही, जिन्हे कुल 6 हजार 299 वोट मिले।

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) परिणामों पर नजर डालें तो बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बनवारी राम पहले स्थान पर रहे, बनवारी राम को कुल 45 हजार 699 वोट मिले। दूसरे स्थान पर आरजेडी ( RJD) के नंद किशोर चौधरी रहे, इन्हे कुल 36 हजार 622 वोट मिले। तीसरे स्थान पर एलजेपी (LJP) के प्रकाश वीर रहे, जिन्हें कुल 5 हजार 435 वोट मिले।

पिछले तीन नतीजों पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी (BJP) और आरजेडी (RJD) ही पिछले कुछ समय से इस सीट पर कब्जा किया है। लेकिन इस चुनाव में देखना होगा कि कौन सी पार्टी को यहां बहुमत मिलता है।

Diksha kanojia