Raja Pakar Assembly Seat: राजा पाकर विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/19/2020 2:52:01 PM

वैशालीः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक राजा पाकर विधानसभा सीट (Raja Pakar Assembly Seat) है। वैशाली जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बता दें कि 2008 में हुए परिसीमण के बाद यह सीट अस्तित्व में आई। इस सीट पर साल 2010 में हुए चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संजय कुमार चुनाव जीते। इसके बाद 2015 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शिव चंद्र राम विधायक चुने गए।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शिव चंद्र राम ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राम नाथ रमण को 15 हजार 155 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। शिव चंद्र राम को कुल 61 हजार 251 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे राम नाथ रमण को कुल 46 हजार 96 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय पंकज कुमार को कुल 4 हजार 508 वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संजय कुमार ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के गौरी शंकर पासवान को 10 हजार 215 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। संजय कुमार को कुल 43 हजार 212 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे गौरी शंकर पासवान को कुल 32 हजार 997 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस (Congress) के वीर चंद्र पासवान को कुल 4 हजार 180 वोट मिले थे।

पिछले दो चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर एक बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का तो एक बार जनता दल यूनाइटेड (JDU) का कब्जा रहा है। पिछले चुनाव में राजद (RJD) को जेडीयू (JDU) और कांग्रेस (Congress) का भी समर्थन मिला था लेकिन इस बार जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) एक साथ चुनाव लड़ रही है। जिस तरह से इस बार चुनाव में कई गठबंधन मौजूद है, ऐसे में किस पार्टी को जीत मिलेगी यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।

Ramanjot