त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ा तोहफा, 15 अक्टूबर से 200 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

10/3/2020 10:54:55 AM

नई दिल्ली/पटनाः देश में अनलॉक (Unlock) होते ही ट्रेनें पटरियों पर लौटने लगी हैं। इसी बीच त्योहारी सीजन (Festival Season) में भारतीय रेलवे यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। दरअसल, रेलवे ने 15 अक्टूबर से 200 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

रेलवे बोर्ड (Railway board) के चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव ( Vinod Kumar Yadav ) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन यात्रियों के भार के अनुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि त्योहारी सीजन कितनी विशेष ट्रेनें (Special trains) चलाई जाएं।

सीईओ विनोद कुमार ने कहा कि 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना पर अभी अंतिम मुहर लगना बाकी है। ट्रेनों की संख्या और टाइम टेबल तय होने के बाद जल्द ही बुकिंग शुरू की जाएगी। बता दें कि 22 मार्च से फिलहाल सभी नियमित यात्री ट्रेनों (Regular passenger trains) को रद्द किया गया था लेकिन, अब धीरे धीरे ट्रेनें का परिचालन शुरू हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static