होली पर घर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 29 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा रेलवे

3/18/2021 1:08:12 PM

 

पटनाः इस बार होली पर घर जाने वाले लोगों को अब भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनके लिए रेलवे 29 स्पेशन ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है। वहीं इन ट्रेनों का परिचालन 20 मार्च से लेकर 10 अप्रैल के बीच अगल-अगल तिथियों में होगा। हालांकि आरक्षण करवाने के दौरान पीआरएस काउंटर पर इन ट्रेनों के परिचालन के तिर्थियों की जानकारी मिल सकेगी।

जानिए किन ट्रेनों का होगा परिचालन

  • 02335-36 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
  • 02361-62 आसनसोल-सीएसटी मुंबई
  • 03511-12 टाटानगर-आसनसोल
  • 03509-10 आसनसोल-गोंडा
  • 03507-8 गोरखपुर-आसनसोल
  • 03402 दानापुर-भागलपुर,
  • 03419-20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर
  • 03023-24 गया-हावड़ा
  • 02315-16 कोलकाता-उदयपुर सिटी
  • 03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन
  • 03505-6 दीघा-आसनसोल
  • 03417-18 दीघा-मालदा टाउन
  • 03425 मालदा टाउन-सुंदरवन
  • 03415-16 पटना-मालदा टाउन
  • 03165-66 सीतामढ़ी-कोलकाता
  • 03501-2 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन


वहीं रेल सूत्रों ने बताया कि होली के दौरान कुछ और ट्रेनों का परिचालन किया जाना है। इसके लिए भी ट्रेनों की सूची तैयार की जा रही है।
 

Content Writer

Nitika