रेलवे ने होली पर यात्रियों को दिया खास तोहफा...आज से चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, ऑनलाइन बुकिंग शुरू
Thursday, Mar 18, 2021-04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने होली पर यात्रियों को तोहफा देते हुए आज से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल से इंदौर, जयपुर, पुरी सहित कई जगहों के लिए नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। वहीं इसकी जानकारी पश्चिमी रेलवे के ट्विटर हैंडल पर दी गई है।
पश्चिमी रेलवे ने ट्विटर पर लिखा है कि ट्रेन नंबर 09371, जो कि इंदौर से पुरी जाएगी, इसके लिए 18 मार्च से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। साथ ही ट्रेन नंबर 09227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 18 मार्च से शुरू हो गया है। ये ट्रेनें सप्ताह में 2 दिन गुरुवार और शनिवार को चलेगी और मुंबई सेंट्रल से उज्जैन के रास्ते इंदौर पहुंचेंगी।
देखिए किस दिन चलेगी कौन सी ट्रेन
- 1 -28 मार्च:- भठिंडा से वाराणसी एक्सप्रेस
- 22-29 मार्च:- वाराणसी से भठिंडा एक्सप्रेस
- 21-28 मार्च:- कटरा से वाराणसी
- 23-30 मार्च:- वाराणसी से कटरा
- 22-29 मार्च:- निजामुद्दीन से लखनऊ
- 25 मार्च:- लखनऊ से निजामुद्दीन
- 19, 23, 26 और 30 मार्चः- नई दिल्ली से बरौनी
- 20, 24, 31 मार्च:- बरौनी-नई दिल्ली
- 23-30 मार्च:- आनंद विहार से लखनऊ
- 18-25 मार्च:- चंडीगढ़ से गोरखपुर एक्सप्रेस
- 19 व 26 मार्च:- गोरखपुर से चंडीगढ़ एक्सप्रेस
- 24- 31 मार्च:- लखनऊ से आनंद विहार
- 01 अप्रैल:- आनंद विहार से लखनऊ
वहीं उत्तर रेलवे ने भी 18 मार्च से 7 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे ने भी ट्रेनों के कार्यक्रम की सूची जारी कर दी है।