छात्रों से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अपील- रेलवे आपकी संपत्ति हैं, इसे सुरक्षित रखें
Wednesday, Jan 26, 2022-04:10 PM (IST)
नई दिल्ली/पटनाः आरआरबी की एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में कथित धांधली के विरोध में आज तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों ने बिहार में प्रदर्शन कर रेल यातायात को बाधित कर दिया। छात्रों के हंगामे के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि रेलवे आपकी संपत्ति हैं, इसे सुरक्षित रखें। वहीं अश्विनी वैष्णव ने कहा कि परीक्षा से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें। आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे। कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले।
केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं, मैं उनसे निवेदन करूंगा कि छात्रों को भ्रमित न करें। ये छात्रों, देश का मामला है, इसको हमें संवेदनशीलता से लेना चाहिए। एनटीपीसी परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि 1 लाख 40 हजार वैकेंसी है और 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन आए थे।