CM हेमंत के जन्मदिन पर राहुल गांधी ने दी बधाई, INDIA गठबंधन के बारे में कही ये बात
Saturday, Aug 10, 2024-04:25 PM (IST)
रांची: आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का 49वां जन्मदिन (Birthday) है। इस मौके पर बड़े-बड़े नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सीएम हेमंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं है।
"INDIA गठबंधन गरीबों, वंचितों तथा आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ेगा"
राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गरीबों, वंचितों तथा आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ेगा तथा जीतेगा। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "हम उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन देश में सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण और समावेशी विकास के लिए मिलकर लड़ रहा है।’’
बता दें कि आज हेमंत सोरेन 49 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर झामुमो कार्यकर्ता सीएम आवास में 49 पाउंड का केक काटेंगे। सीएम आवास को गुब्बारों से सजाया गया है। सीएम आवास के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी है। दूर-दूर से नेता कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं। वहीं, सीएम हेमंत इस खास दिन पर मोरहाबादी स्थित पिता शिबू सोरेन के आवास पहुंचे और पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया।