Raghopur Assembly Seat: राघोपुर विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/19/2020 1:13:53 PM

वैशालीः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक राघोपुर विधानसभा सीट (Raghopur Assembly Seat) है। वैशाली जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बता दें कि यह सीट तो 1951 से ही अस्तित्व में है लेकिन समय-समय पर इसकी सीमाएं परिवर्तित होती रही है। साल 1951 में पहली बार इस सीट पर कांग्रेस (Congress) के हरिवंश नारायण सिंह विधायक चुने गए। इसके बाद 1957 में भी कांग्रेस (Congress) को ही जीत मिली और हरिवंश नारायण सिंह लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए। 1962 में एसओसी के देवेंद्र सिन्हा विधायक बने। इसके बाद 1967, 1969 और 1972 में इस सीट पर दो-दो विधायक चुने गए। 1967 में हुए चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के ए. गोइत और भारतीय जनसंघ के हरिवंश नारायण सिंह चुनाव जीते।

1969 में कांग्रेस के रामबृक्ष राय और बैद्यनाथ प्रसाद मेहता चुनाव जीते। 1972 में कांग्रेस (Congress) की अमरेनिसा मिश्रा और एसओपी के बाबूलाल शास्त्री को जीत मिली। 1977 में यह सीट जनता पार्टी के खाते में गई और बाबूलाल शास्त्री चुनाव जीतने में दोबारा कामयाब हुए। 1980 में जनता पार्टी सेक्युलर के उदय नारायण राय चुनाव जीते। 1985 में भी उदय नारायण राय ही चुनाव जीते लेकिन इस बार वह लोकदल की तरफ से चुनावी मैदान में थे। 1990 में भी उदय नारायण राय लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए। इस बार वो जनता दल की तरफ से चुनाव लड़ रहे थे।

1995 में इस सीट पर जनता दल के टिकट पर लालू प्रसाद यादव चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद 2000 से लेकर 2005 तक लगातार चार बार इस सीट पर राजद (RJD) का कब्जा रहा। 2000 के उपचुनाव में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी चुनाव जीतीं। 2000 के ही विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से विधायक चुने गए। 2005 के फरवरी और अक्टूबर में राबड़ी देवी चुनाव जीतीं। 2010 में यह सीट जेडीयू (JDU) के सतीश कुमार ने राबड़ी देवी को हराकर अपने नाम किया। 2015 में यह सीट एक बार फिर से राजद (RJD) के खाते में गई और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव चुनाव जीते।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सतीश कुमार को 22 हजार 733 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। तेजस्वी प्रसाद यादव को कुल 91 हजार 236 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे सतीश कुमार को कुल 68 हजार 503 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे समाजवादी पार्टी के राकेश रौशन को कुल 5 हजार 220 वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सतीश कुमार ने राजद (RJD) की राबड़ी देवी को 13 हजार 6 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। सतीश कुमार को कुल 64 हजार 222 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहीं राबड़ी देवी को कुल 51 हजार 216 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय रिजवानुल आजम को कुल 3 हजार 877 वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राबड़ी देवी ने जेडीयू (JDU) के सतीश कुमार को 5 हजार 290 वोटों से हराया और विधायक चुनी गईं। राबड़ी देवी को कुल 35 हजार 891 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे सतीश कुमार को कुल 30 हजार 601 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे लोजपा (LJP) के प्रमोद कुमार सिंह को कुल 15 हजार 137 वोट मिले थे।

1995 से लेकर अभी तक हुए चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर एक बार 2010 के चुनाव को छोड़ दें तो लगातार लालू परिवार का ही कब्जा रहा है। 2010 में इस सीट पर जेडीयू (JDU) को जीत मिली थी। लेकिन जिस तरह से इस बार चुनाव में कई गठबंधन मौजूद है, ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि किस पार्टी को जीत मिलेगी।

Ramanjot