‘बिहार दिवस'' पर PM मोदी ने दी बधाई, कहा- विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे बिहार

3/22/2021 12:58:45 PM

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार की जनता को ‘बिहार दिवस' पर बधाई दी और कामना की कि प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे। हर वर्ष 22 मार्च को ‘बिहार दिवस' मनाया जाता है, ब्रिटिश राज में इसी दिन यह प्रांत आस्तित्व में आया था।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे।''


बता दें कि सन 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार, राज्य के रूप में स्वतंत्र अस्तित्व में आया था। वहीं सन 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में सत्ता संभाली तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाने को ऐलान किया।

 

Content Writer

Ramanjot