अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को मिलेगी विशेष सुविधाएं
Saturday, Dec 14, 2024-02:38 PM (IST)
पटना: पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा है कि पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास मेला में उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुद्दढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास मेला, 2024 के लिए त्रुटिहीन प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है।
यह मेला दिनांक 16 दिसंबर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक चलेगा। डॉ. सिंह एवं मिश्रा ने कहा कि पुनपुन अन्तरराष्ट्रीय पौष खरमास मेला में नेपाल सहित देश-विदेश से हजारों की संख्या में तीर्थयात्री एवं पर्यटक पहुंचते हैं। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुद्दढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके प्रति सभी स्टेकहोल्डर्स को तत्पर एवं मुस्तैद रहना होगा। सम्बद्ध सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय करते हुए मेला का सफल आयोजन सुनिश्चित करना होगा। पर्यटन, राजस्व, रेलवे, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, नगर पंचायत, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, यातायात, परिवहन सहित सभी विभागों को दायित्वों का समुचित निर्वहन करना होगा।
मेले की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा
डॉ. सिंह एवं मिश्रा ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी मेला के सफल आयोजन के लिए नोडल पदाधिकारी रहेंगे। दोनों अधिकारी नियमित तौर पर अनुश्रवण करेंगे। जिलाधिकारी के आदेश पर उप विकास आयुक्त, पटना समीर सौरभ द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में मेला की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी द्वारा मेला के सफल आयोजन हेतु तैयारी के बारे में पीपीटी के माध्यम से प्रतिवेदन समर्पित किया गया। मेला आयोजन समिति/पंडा समिति के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की गई तथा प्राप्त सुझावों पर नियमानुसार कारर्वाई करने का निदेश अधिकारियों को दिया गया।
श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को मिलेगी विशेष सुविधाएं
उप विकास आयुक्त ने पौष खरमास मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए पेयजल, शौचालय एवं चेंजिंग रूम, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, यातायात एवं परिवहन, रेलवे संबंधित सुविधा, पर्यटन संबंधी व्यवस्था, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क काउंटर, विधि-व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर एक-एक कर समीक्षा की गई तथा आवश्यक निदेश दिया। डॉ. सिंह ने पदाधिकारियों को सुद्दढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। मिश्रा ने अचूक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। डॉ. सिंह एवं मिश्रा ने कहा कि सभी पदाधिकारी मेला के सफल आयोजन के लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे।