Bihar Politics: CM पर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, कहा- फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार, लिखकर रख लीजिए

Saturday, Jun 17, 2023-05:39 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इशारों में लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की बात कहकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। इसी कड़ी में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर लोगों को राजनीति की थोड़ी-बहुत समझ है तो जो कानून देश में बनता है वो लोकसभा और राज्यसभा में पास होता है। राज्यसभा में आज उपसभापति कौन है? साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे, ये लिखकर रख लीजिए।

PunjabKesari

" फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार"
प्रशांत किशोर ने कहा कि 2015 में बिहार के लोगों ने इनको वोट किया था। 2017 में ये आदमी लोगों को ठग करके भाग गया। आप बिहार के लोग फिर वोट कीजिएगा फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए। मैं उनके साथ रहा हूं मुझसे ज्यादा उन्हें कोई नहीं जानता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज कोई नीतीश कुमार से पूछ नहीं रहा है कि राज्यसभा का उपसभापति कौन है? हरिवंश जी हैं, हरिवंश, कौन है? हरिवंश जी नीतीश कुमार की पार्टी के हैं। अगर नीतीश कुमार ने एनडीए  छोड़ दिया है तो इस पद को छोड़ क्यों नहीं रहे हैं। उस एमपी को हटाते क्यों नहीं है? पीके ने कहा कि जब सीएए और एनआरसी आया था और लोगों पर तलवार लटकी थी तो किसने अपना गर्दन बंगाल में जाकर फंसाया? कौन वीर बिहार का बंगाल में लड़ने गया था? लालू यादव गए थे कि तेजस्वी यादव गए थे कि नीतीश कुमार गए थे? कोई नहीं गया था। हम गए थे अपना कंधा लगाने अपनी गर्दन फंसाई थी।

PunjabKesari

"आप मुझ पर 3 साल भरोसा कीजिए स्थिति बदल कर रख दूंगा"
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि आज भाजपा बंगाल में जीत गई होती तो आप लोग अभी लाइन में खड़े होकर फॉर्म भर रहे होते। हमने भाजपा को हराया है। अगर बैलून में हवा हमने भरा है तो निकालेंगे भी हम ही आप लिखकर रख लीजिए। पूरी ताकत भाजपा ने बंगाल में लगा दी पर फिर भी उन्हें नहीं जीतने दिए। आप जिनके साथ 30 साल से हैं आप मुझ पर 3 साल भरोसा कीजिए स्थिति बदल कर रख दूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static