मैंने कहा था बंगाल में BJP को 100 सीट नहीं आएगी, अब कह रहा हूं JDU को 5 सीट भी नहीं आने वालीः PK

Thursday, Aug 17, 2023-04:12 PM (IST)

 

समस्तीपुर: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार की राज्य की बाहर की यात्राओं को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता हूं। आपने बंगाल में मेरा ट्वीट देखा होगा। मैंने कहा था भाजपा को 100 सीट नहीं आएगी। नीतीश कुमार के जदयू को 5 सीट भी नहीं आने वाली है, चाहें जो कर लें, आज मैं लिखकर दे देता हूं। जदयू का जमीन पर कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है। संगठन नहीं है, नेता नहीं है, छवि नहीं है तो कौन जदयू को वोट देगा? चुनाव अभी बहुत दूर है, मैं अभी सबके बारे में नहीं बता सकता।

JDU का कोई भविष्य नहीं है अब: प्रशांत किशोर
समस्तीपुर शहर में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अब जदयू का कोई भविष्य नहीं है। जदयू नाम की पार्टी का अंतिम काल चल रहा है, इसलिए नहीं कि उस पार्टी में खराबी है। जदयू के नेतृत्वकर्ता नीतीश कुमार ने ही अपने पार्टी का क्रियाकर्म कर दिया है। उनको अब जदयू की जरूरत ही नहीं है। उनको बस इतनी जरूरत है कि हम मुख्यमंत्री बने रहें और चाहे पार्टी में जो हो काम करे न करें।

"क्या गारंटी है कि नीतीश कुमार फिर नहीं पलटेंगे"
वहीं चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि जदयू में जमीनी स्तर के जो कार्यकर्ता हैं, वो बहुत सही लोग हैं ये वो लोग हैं जब लालू जी के दौर में राजनीतिक विकल्प बन रहा था तो जदयू यहां पर मेजर पार्टी थी तो बहुत सारे अच्छे लोग जदयू में जुड़े थे। मौजूदा दौर में या तो वो निष्क्रिय हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं। इसके जिम्मेदार कोई हैं तो वो खुद नीतीश कुमार हैं। आप रोज पलट कर उधर-इधर हो रहे हैं, इसकी क्या गारंटी है कि आप फिर नहीं पलटेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static