Bihar Politics: "नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगा NDA", प्रशांत किशोर का दावा- खाली मुखौटा बना कर...
Wednesday, Mar 05, 2025-06:16 PM (IST)

Bihar Politics: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने दावा किया कि बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) जीत गया तो वह नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगा।
भाजपाई नीतीश कुमार को खाली मुखौटा बना कर...- Prashant Kishor
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार आने पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बिहार का लाडला मुख्यमंत्री बता रहे थे। मैं मोदी से अपील करता हूं कि अगली बार बिहार आएं तो यह घोषणा करें कि यही लाडले व्यक्ति अगले पांच वर्ष भी मुख्यमंत्री रहेंगे। यह घोषणा करने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चम्पारण में एक-एक सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा।'' उन्होंने कहा कि भाजपाई नीतीश कुमार को खाली मुखौटा बना कर वोट लेना चाहते हैं। चुनाव जीतने के बाद इस बार नीतीश कुमार को हटा कर अपना मुख्यमंत्री बनाएंगे।
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले- Prashant Kishor
पीके (Prashant Kishor) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पलटी मारने की अटकलों पर कहा कि नीतीश कुमार में इतना दम नहीं है कि पलटी मार लें। वह चुनाव जीतने के बाद पलटी मारते हैं। नीतीश कुमार ने वर्ष 2015 के अलावा अपने पूरे जीवन में भाजपा के बगैर चुनाव नहीं लड़ा है। वह लड़ते ही हैं भाजपा की ताकत, पैसे और संगठन के भरोसे। नीतीश कुमार के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अकेले चुनाव लड़ लें। उन्होंने कहा कि उनका इतिहास है चुनाव लड़ने के बाद पलटी मारने का लेकिन इस बार जनता भी मन बनाकर बैठी है कि उनके दल (जनता दल यूनाइटेड) को इतनी कम सीटें आएंगी कि उनके किसी तरफ पलटने का कोई फायदा नहीं होगा। वह मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं।