Bihar Politics: विपक्षी एकता की बैठक से ठीक पहले पटना में पोस्टर वार, किसने क्या लगाया सिलसिलेवार जानिए...

Thursday, Jun 22, 2023-01:40 PM (IST)

 

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम में लगे हुए है। राजधानी पटना में आगामी 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक से ठीक पहले बिहार में जोरदार पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। एक ओर जहां विपक्षी नेताओं के स्वागत के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा सहित आप ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए पोस्टर से पटना की सड़कों को भर दिया है।

PunjabKesari

"सिर्फ एक बंदा काफी है" ने बढ़ाया सियासी तापमान
दरअसल, बैठक से पहले सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के एक ग्राफिक्स पोस्टर ने बिहार की राजनीतिक के तापमान को बढ़ा दिया है। राजद के द्वारा मनोज बाजपेयी द्वारा अभिनीत फ़िल्म "एक बंदा काफी है" की तर्ज पर तेजस्वी का ग्राफिक्ल पोस्टर जारी किया गया, जिसमें लिखा था कि "सिर्फ एक बंदा काफी है" लोकतंत्र बचाने के लिए। "सिर्फ एक बंदा काफी है" की तर्ज पर जारी पोस्टर का जवाब देते हुए भाजपा ने लिखा कि "सिर्फ एक बंदा काफी है" बिहार में जंगलराज वापस लाने के लिए...
poster war between bjp rjd
AAP ने केजरीवाल को बताया PM का भावी उम्मीदवार
इधर आप ने पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है। पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को 2024 में पीएम का भावी उम्मीदवार बताया गया है। पीएम मोदी के साथ हाथ मिलाते नीतीश कुमार की फोटो लगाई गई है। पोस्टर लगाने वाले आप नेता का दावा है कि नीतीश कुमार 2 महीने के भीतर फिर पलटी मारेंगे।

PunjabKesari

BJP ने विपक्षी पार्टियों को बताया भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियां
वहीं अब भाजपा ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए पोस्टर से पटना को पाट दिया है। भाजपा की ओर से कई तरह की पोस्टर लगाए गए हैं। एक पोस्टर में विपक्षी पार्टियों को "ठग्स ऑफ इंडिया" कहते हुए लिखा है कि "परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन"... इतना ही नहीं एक अन्य पोस्टर में लिखा है कि "जनता को न रोजी दिया न मकान, लेकिन बाहर से बुला रहे मेहमान।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static