बड़ी खबरः बोधगया में दलाई लामा की जासूसी करने आई संदिग्ध चीनी महिला गिरफ्तार, पुलिस ने जारी किया था स्केच

12/29/2022 6:51:45 PM

गया: बिहार के बोधगया में दलाई लामा की जासूसी की संदिग्ध चीनी महिला को गया पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। संदिग्ध महिला से बोधगया थाने में पूछताछ की जा रही है। 

धर्मगुरू दलाई लामा की सुरक्षा पर अलर्ट
बता दें कि केंद्रीय एजेंसियों ने बोधगया पहुंचे आध्यात्मिक धर्मगुरू दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में चीनी महिला जासूस के पहुंचने की सूचना के बाद धर्मगुरू की सुरक्षा बढ़ा दी थी। पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने इस संबंध में गुरुवार को यहां बताया कि चीनी जासूस महिला द्वारा बोधगया में धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी करने का इनपुट मिला है। इस सूचना के बाद दलाई लामा के आवासन स्थल एवं विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 

महिला ने धारण कर रखा भिक्षु का रूप
संदिग्ध चीनी महिला का नाम सांग जियालोन बताया जा रहा है, जिसका वीजा नंबर 901BAA2J है। पीपी नंबर- EH2722976 है। महिला ने भिक्षु का रूप धारण कर रखा है। उसके सिर पर बेहद छोटे-छोटे बाल हैं और वह दुबली-पतली है।

Content Writer

Ramanjot