JAP अध्यक्ष पप्पू यादव को लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, पटना में पुलिस ने किया गिरफ्तार

5/11/2021 11:33:24 AM

पटनाः जाप (जन अधिकार पार्टी) प्रमुख पप्पू यादव को पटना में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी टाउन, सुरेश प्रसाद ने बताया कि, "उन्हें लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया है। वह बिना परमिट के वाहन में घूम रहे थे। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने पर पप्पू यादव ने कहा कि वे आपको बताएंगे कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है। मैंने 1.5 महीनों तक हर परिवार की मदद की है, मैं एक ऑपरेशन से बाहर आने के बावजूद इस पर था। उन्होंने कहा कि सरकार और नीतीश बाबू को पता होगा कि यह क्या है। लॉकडाउन के उल्लंघन पर गिरफ्तारी नहीं होती।

जाप प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना ले आया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं।
PM साहब, CM साहब दे दो फांसी, या, भेज दो जेल
झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं।
लोगों को बचाऊंगा।
बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!

 

Content Writer

Nitika