JAP अध्यक्ष पप्पू यादव को लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, पटना में पुलिस ने किया गिरफ्तार

5/11/2021 11:33:24 AM

पटनाः जाप (जन अधिकार पार्टी) प्रमुख पप्पू यादव को पटना में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी टाउन, सुरेश प्रसाद ने बताया कि, "उन्हें लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया है। वह बिना परमिट के वाहन में घूम रहे थे। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"
PunjabKesari
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने पर पप्पू यादव ने कहा कि वे आपको बताएंगे कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है। मैंने 1.5 महीनों तक हर परिवार की मदद की है, मैं एक ऑपरेशन से बाहर आने के बावजूद इस पर था। उन्होंने कहा कि सरकार और नीतीश बाबू को पता होगा कि यह क्या है। लॉकडाउन के उल्लंघन पर गिरफ्तारी नहीं होती।
PunjabKesari
जाप प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना ले आया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं।
PM साहब, CM साहब दे दो फांसी, या, भेज दो जेल
झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं।
लोगों को बचाऊंगा।
बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static