PM Modi ने झारखंड में पतरातू में की जल शोधन संयंत्र के निर्माण की सराहना, कहा- उस इलाके में महिलाओं का जीवन होगा आसान

5/18/2023 7:04:09 PM

New Delhi/Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने झारखंड में पतरातू प्रखंड में जल शोधन संयंत्र का निर्माण कार्य पूरा होने की आज यानी बुधवार को सराहना की और कहा है कि इससे उस इलाके में महिलाओं का जीवन आसान होगा।

ये भी पढ़ें- डैम में कोई भूत या बुरी आत्मा है... यह कहकर ग्रामीणों ने डूब रहे 2 नाबालिग बच्चों की मदद करने से किया इनकार
ये भी पढ़ें- कोयला चुनने गया था किशोर, ECL की बंद खदान की गहरी खाई में जा गिरा...मौत की जताई जा रही है आशंका

इस सुविधा से महिलाओं का जीवन होगा आसान
मोदी ने इस संयंत्र के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद जयंत सिन्हा के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, ‘‘बहुत ही सराहनीय प्रयास! स्वच्छ पानी की यह सुविधा झारखंड में पतरातू की हमारी माताओं और बहनों के जीवन को बहुत आसान बनाने वाली है।'' सिन्हा ने इस संयंत्र के चित्रों के साथ ट्वीट किया, ‘‘रामगढ़ के पतरातु प्रखंड की पंचायतों में जलापूर्ति हेतु 50 करोड़ रुपये से वाटर फिल्टर प्लांट व जलमीनार के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है।''

ये भी पढ़ें- HC ने Rahul Gandhi की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित, गृह मंत्री Shah पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
ये भी पढ़ें- मंच पर अल्लाह हू अकबर का नारा लगाएं धीरेंद्र शास्त्री, कांग्रेस नेता ने बाबा बागेश्वर को दिया चैलेंज


उन्होंने इसी ट्वीट में कहा है कि इससे उस क्षेत्र में अब जलापूर्ति में अत्यंत सुविधा होगी। उन्होंने लिखा है, ‘‘क्षेत्र में जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जलमीनार बनाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।''

Content Editor

Khushi