84 साल का इंतजार खत्म, PM मोदी ने किया ‘ऐतिहासिक' कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन

Friday, Sep 18, 2020-01:08 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः 84 साल के बाद कोसी और मिथिला के लोगों का सपना साकार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में ‘ऐतिहासिक' कोसी रेल महासेतु का उद्धाटन किया। इस महासेतु का निर्माण कार्य 17 साल में पूरा हुआ है। साथ ही इसके निर्माण कार्य में लगभग 516 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
PunjabKesari
कोसी नदी पर बने रेल महासेतु पर ट्रेन का ट्रायल सफल होने के बाद अब जल्द ही ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी। कोसी नदी के रेल पुल पर परिचालन शुरू होने से कई इलाकों के लोगों को लाभ मिलेगा। यह इस क्षेत्र को पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से जोड़ेगा। साल 2021 की शुरूआत तक फारबिसगंज तक ट्रेन चलने की उम्मीद है। यहां तक ट्रेन चलने पर जोगबनी, कटिहार, गुवाहाटी से भी कोसी और मिथिला का सीधा संपर्क हो सकेगा।
PunjabKesari
वहीं पीएम मोदी ने शुक्रवार को कोसी महासेतु के साथ ही सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा रेलखंड सहित 12 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी बिहार को लगभग 16,000 करोड़ रुपए की सौगात दे चुके हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static