Bihar News... PM मोदी ने बेतिया को दी बड़ी सौगात, 12800 करोड़ की योजनाओं किया उद्घाटन

3/6/2024 4:33:50 PM

बेतियाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के बेतिया में 12,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का अनावरण किया। जिन परियोजनाओं का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया, उनमें मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के बीच एक एलपीजी लाइन और मोतिहारी में इंडियन ऑयल का एक एलपीजी बॉटलिंग और भंडारण संयंत्र भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिमी चंपारण के बेतिया में स्वागत किया गया। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लोग कहते हैं कि राजनीति में प्रधानमंत्री मोदी का परिवार नहीं है। लोगों के अनुसार राजनीति में उनका बेटा, उनकी बेटी, उनकी पत्नी, दूसरा बेटा और दूसरी बेटी उतरें लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए 140 करोड़ देशवासी और 14 करोड़ बिहार के लोग ही परिवार हैं। प्रधानमंत्री ने पश्चिमी चंपारण के बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही विभिन्न रेलवे परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने कहा, "यह वह भूमि है, जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, नई चेतना का संचार किया। इसी भूमि ने मोहनदास जी को महात्मा गांधी बना दिया। विकसित बिहार से विकसित भारत का संकल्प लेने के लिए बेतिया, चंपारण से अच्छा स्थान और कोई नहीं है।"

"जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की"
वहीं नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजादी के बाद के दशकों में यहां से युवाओं का पलायन बिहार में बहुत बड़ी चुनौती रही है। जब यहां जंगलराज आया तब यह पलायन और बढ़ गया। जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की। बिहार के नौजवान रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा, किस तरह नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया।" 

पीएम मोदी ने बेतिया को दिए ये खास तोहफेः-

  • बेतिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित
  • सिटी गैस पाइप आपूर्ति योजना का शुरुआत
  • बेतिया को एक फोरलेन बाइपास


पीएम मोदी ने इन योजनाओं का किया शिलान्यास

  • बेतिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
  • एनएच 139 डब्ल्यू के गंगा नदी पर पटना में दीधा सोनपुर रेल सह सड़क पुल के समानांतर पश्चिम में 6 लेन ब्रिज
  • एनएच 139 डब्ल्यू का फोरलेन बकरपुर हॉट-मानीकपुर खंड
  • पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान व देवरिया में शहरी गैस वितरण परियोजना
  • एचपीसीएल की सुगौली और लौरिया चीनी मिल के अनाज आधारित परियोजना


इन योजनाओं का किया उद्घाटन:-

  • गौनाहा-नरकटियागंज आमान परिवर्तित रेल खंड
  • बेतिया-छावनी ओवरब्रिज का लौरिया भाग
  • पिपराकोठी-रक्सौल एनएच
  • मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन
  • बापूधाम मोतिहारी पिपरहां रेलखंड दोहरीकरण
  • मोतिहारी एलपीजी प्लांट व पाइप लाइन टर्मिनल
  • रक्सौल-जोगबनी व गौनाहा-नरकटियागंज नई ट्रेन सेवा



बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी ने एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार बुधवार को बिहार दौरा किया। डेढ़ साल से अधिक समय के बाद गत शनिवार को बिहार आए प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद और बेगूसराय जिलों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए अलग-अलग रैलियों को संबोधित किया था।

Content Writer

Nitika