PM मोदी ने पटना को हावड़ा से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Sunday, Sep 24, 2023-03:59 PM (IST)

 

पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसे बिहार में शुरू किया गया है। इससे पहले, पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को इसी साल जून में शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाने के तुरंत बाद दोपहर करीब 12.30 बजे ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना हो गई।

PunjabKesari

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) द्वारा पटना जंक्शन पर एक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बिहार के केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भाग लिया। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पटना-हावड़ा मार्ग सहित नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 26 सितंबर से अपनी नियमित यात्रा शुरू करेगी।'' पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 532 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रविवार रात 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह पटना जंक्शन से सुबह आठ बजे चलेगी और दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी। बीरेंद्र ने बताया कि अपनी वापसी यात्रा पर यह ट्रेन हावड़ा से दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन रात 10 बजकर 40 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी।

PunjabKesari

वहीं इस ट्रेन का ठहराव पटना साहिब, मोकामा, लखीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर में होगा। रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। एसी एक्जीक्यूटिव क्लास में प्रति यात्री किराया भोजन के साथ 2,725 रुपए और बिना भोजन के 2,325 रुपए है। एसी चेयर कार में प्रति यात्री किराया भोजन के साथ 1,505 रुपए और बिना भोजन के 1,160 रुपए है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static