प्रधानमंत्री आवास योजना: 75,000 लाभुकों को पहली किस्त की सहायता राशि कल होगी बैंक खातों में ट्रांसफर
Sunday, Mar 23, 2025-09:50 PM (IST)

पटना: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में 75,000 लाभुकों को उनके स्वीकृत आवास की पहली किस्त की सहायता राशि सोमवार को हस्तांतरित की जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के सभागार, पुराना सचिवालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें ग्रामीण विकास मंत्री की उपस्थिति रहेगी।
इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लाभुकों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आवास निर्माण में सहयोग दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम बिहार सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे गरीब और बेघर परिवारों को स्थायी आवास उपलब्ध कराए जा सकें।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लाभुकों को स्वीकृत राशि की पहली किस्त सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। सरकार इस योजना के माध्यम से सभी पात्र लाभुकों तक पारदर्शिता के साथ सहायता पहुँचाने का प्रयास कर रही है।