"जाति के नाम पर राजनीति करने वाले लोग अपनी जाति की करते हैं उपेक्षा ", विजय सिन्हा का मुकेश सहनी पर तंज

Saturday, Apr 06, 2024-12:50 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुकेश साहनी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करने वाले लोग अपनी जात की उपेक्षा करते हैं। ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी।

"खजर भौंकने वालों के साथ मुकेश सहनी"
विजय सिन्हा ने कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करने वाले बताएं समाज के सुधार के लिए क्या किया? जिसने राजनीति को कमाई का अपना आधार बना लिया, सत्ता को मेवा के लिए चुना है. ऐसे लोगों को जनता समय पर जवाब देगी। उन्होंने कहा कि खंजर भौंकने वाले नरसंहार करने वाले लोगों के साथ जाकर मुकेश सहनी ने गलबहियां किया है। गुंडाराज वाले से नरसंहार करने वाले से क्यों जाकर मिले मुकेश सहनी से जनता सवाल करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा किसी जाति की पार्टी नहीं है सब को अधिकार देती है।

"राजनीति को समाप्त कर भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाले हैं लालू यादव"
लालू प्रसाद यादव पर आर्म्स एक्ट के तहत कोर्ट के द्वारा कार्रवाई के आदेश पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से प्रेरणा लेकर केजरीवाल भी चमत्कार कर रहे हैं। राजनीति को समाप्त कर भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाले लालू यादव है। लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के सदस्यों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static