यात्रियों का इंतजार खत्म... पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का 12 जून को होगा प्रायोगिक परीक्षण
Sunday, Jun 11, 2023-08:45 AM (IST)

रामगढ़ः पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 12 जून को प्रायोगिक तौर पर इस मार्ग पर दौड़ेगी। रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पहले यह परीक्षण 11 जून को प्रस्तावित था।
हाजीपुर जोन में पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि झारखंड में विद्यार्थियों के एक संगठन के दो दिवसीय बंद के आह्वान के मद्देनजर परीक्षण की तारीख बदलकर 12 जून कर दी गई है। धनबाद संभाग के संभागीय रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि इस परीक्षण के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का इस मार्ग पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने से पहले कई बार वह इस रूट पर प्रायोगिक तौर पर फेरे लगाएगी।
वहीं ट्रेन की समयसारिणी के अनुसार यह ट्रेन पटना से सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर चलेगी तथा रांची दिन में एक बजे पहुंचेगी। वापसी में यह दिन में 2 बजकर 20 मिनट पर रांची से रवाना होगी और रात 8 बजकर 25 मिनट पर पटना पहुंचेगी। इसका गया और बरककाना में ठहराव होगा।