Modi Cabinet Expansion: रामविलास की उंगली पकड़ राजनीति में आए ‘पारस' बने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री

7/7/2021 6:43:29 PM

 

नई दिल्ली/पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और अपने बड़े भाई स्व. रामविलास पासवान की उंगली पकड़कर राजनीति में आए लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस को आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए बिहार के 2 नए सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी है। पारस को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वहीं बिहार के खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के शहरबन्नी गांव में 12 जुलाई 1952 को जन्में पारस ने अपनी प्ररंभिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय में प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने खगड़यिा के कोसी कॉलेज से स्नातक और भागलपुर के टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय से बीएड की डिग्री हासिल की।

बता दें कि रामविलास पासवान से राजनीति का गुर सीखने के बाद पारस ने वर्ष 1977 में पहली बार अलौली से विधानसभा का चुनाव लड़ा और विजयी हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static