बिहार विधानसभा चुनावः पप्पू यादव और चंद्रशेखर ने मिलकर बनाया नया गठबंधन

9/28/2020 3:55:36 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक और नया गठबंधन उभरकर सामने आया है। पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, बीएमपी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने मिलकर पीडीए (प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस) बना लिया है।
PunjabKesari
इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि उनकी बात रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी हो रही है। उनका भी इस गठबंधन में स्वागत है। 2 दिनों में इस गठबंधन में और पार्टियां शामिल होंगी। उन्होंने लोजपा और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है। जाप अध्यक्ष ने एनडीए और महागठबंधन को निशाना बनाते हुए कहा कि 30 साल का यह महापाप अब खत्म होना चाहिए।
PunjabKesari
वहीं इस गठबंधन में शामिल होने वाले आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जहां भी न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी, वह वहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सांप्रदायिक ताकतों और जातीय हिंसा को रोकने के लिए बना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static