बिहार विधानसभा में विशेष राज्य की मांग पर विपक्ष का हंगामा, वेल में आए विधायक तो भड़के स्पीकर, बोले- अगर टेबल गिरा तो...

Friday, Jul 26, 2024-01:23 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के विधायक अपनी सीट पर खड़ा होकर हंगामा करने लगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर वे वेल में पर आ गए।

वहीं, आज स्पीकर नंदकिशोर यादव ने विपक्ष के विधायकों को वार्निंग दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के विधायक के टेबल गिराने से कल राहुल यादव नाम का कर्मचारी चोटिल हुआ है। आज अगर टेबल गिरा तो दंड के लिए तैयार रहिएगा। स्पीकर की नाराजगी के बाद राजद के विधायक अपनी सीट पर बैठे।

PunjabKesari

इधर, कार्यवाही से पहले विधानसभा परिसर में विपक्ष के विधायकों ने प्रदर्शन किया। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर राजद-माले के विधायकों ने प्रदर्शन किया। आखिरी दिन की कार्यवाही में अब तक सीएम और डिप्टी सीएम सदन नहीं पहुंचे हैं। वहीं कल ही पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अभी तक विधानसभा नहीं आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static